दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 में रहने वाली एक युवती ने दिल्ली के लाजपत नगर के रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है. युवती छत्तीसगढ़ की रहने वाली है.

Gurugram chattisgarh girl filed a rape case against his lover
शादी का झांसा देकर रेप का आरोप

By

Published : Sep 13, 2020, 2:22 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: डीएलएफ फेज 3 में रहने वाली निजी कंपनी की कर्मचारी ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक ने चार से पांच बार उसके साथ जबरन संबंध बनाए और अब शादी से इंकार कर रहा है.

युवती की शिकायत पर डीएलएफ फेस 3 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष जानकारी देते हुए बताया कि मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रहने वाली 28 वर्षीय युवती गुरुग्राम में स्थित निजी कंपनी में कार्यरत है.

पुलिस के मुताबिक युवती डीएलएफ फेज 3 में किराए पर रहती है और इसी साल फरवरी में फेसबुक पर युवती की दोस्ती दिल्ली के लाजपत नगर के रहने वाले अनमोल से हुई थी. कुछ दिनों की बातचीत के बाद ही दोनों ने मिलने का फैसला किया. युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती की और उसके मना करने के बावजूद शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद युवती ने कुछ दिनों पहले युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी से साफ इंकार कर दिया.

पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ये दावा कर रही है की मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी कर युवक पर कार्रवाई कि जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details