नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस को लेकर गुरुग्राम जिला मजिस्ट्रेट ने एडवाइजरी जारी की है. इस नोटिस में जिला अधिकारी की तरफ से कहा गया है कि एपिडेमिक डिजेज एक्ट, 1897 के तहत जिले के सभी कंपनियों, बीपीओ और एमएनसी और आईटी फर्म्स को निर्देश जारी किया जाता है कि वो WORK FROM HOME यानी अपने कर्मचारियों को घर से काम करवाने के फॉर्मूले को अपनाएं.
WORK FROM HOME फॉर्मूला अपनाने के निर्देश जारी इस नोटिस में गुरुग्राम की सभी कंपनियों तत्काल प्रभाव से नियम मानने के लिए कहा गया है. जिला अधिकारी की तरफ से नोटिस में 31 मार्च तक सभी कंपनियों से अपील की है कि वो कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए प्रशासन की मदद करें और अपने कर्मियों को घर से काम करने की छूट दें.
गुरुग्राम से दो पॉजिटिव मामले आ चुके हैं सामने
साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दूसरे मामले के बारे में औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है और लोगों को पैनिक ना होने की अपील भी कर रहा है.
मल्टी नेशनल कंपनियों से मुख्यमंत्री ने भी की अपील
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना वायरस को हरियाणा में महामारी घोषित कर चुके हैं और इसी के मद्देनजर उन्होंने गुरुग्राम स्थित मल्टीनेशनल कंपनियों के मैनेजमेंट से यह अपील की है. ताकि इस जानलेवा महामारी के प्रकोप को कम किया जा सके. मुख्यमंत्री ने अपील की कि कर्मचारियों की अटेंडेंस को ऑफिस में कम से कम करने की कोशिशों पर विचार करें.
गुरुग्राम में पहले ही चीन और कई ऑफिसेज, सिनेमा घर और स्कूल पहले ही बंद हो चुके हैं और ऐसे में यह एडवाइजरी के बाद देखना है कि लोग इस पर कितना ध्यान देते हैं. आपको बता दें की गुरुग्राम में दो कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं जबकि कई संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. गुरुग्राम में कई आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं, जिसमें एसजीटी यूनिवर्सिटी में भी वार्ड बनाए गए हैं, साथी सेक्टर 9 गवर्मेंट कॉलेज में भी 400 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.