दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम सेक्टर-18 स्थित मारुति प्लांट को सिंगल शिफ्ट में खोलने की मिली मंजूरी - मारुति सुजुकी प्लांट खुला

गुरुग्राम प्रशासन ने सेक्टर-18 के मारुति सुजुकी प्लांट को खोलने की अनुमति दे दी है. यहां 159 श्रमिक से सिंगल शिफ्ट में काम करेंगे.

gurugram administration give Permission on open Maruti Suzuki sector 18 plant
गुरुग्राम सेक्टर-18 स्थित मारुति प्लांट को सिंगल शिफ्ट में खोलने की मिली मंजूरी

By

Published : Apr 27, 2020, 8:21 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिला प्रशासन ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के गुरुग्राम के सेक्टर-18 स्थित प्लांट को भी काम शुरू करने की अनुमति दे दी है. मारुति कंपनी ने 3704 श्रमिकों से काम करने की अनुमति मांगी थी.

मारुति सुजुकी प्लांट को खोलने की अनुमती मिली

फिलहाल मारुति कंपनी को केवल 159 श्रमिकों के साथ सिंगल शिफ्ट में काम करने अनुमति मिली है. साथ ही कंपनी को 31 वाहनों की आवाजाही के लिए भी अनुमति दी गई है.

मारुति सुजुकी प्लांट को खोलने की अनुमती मिली

जिला प्रशासन ने एनसीआर की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी के दूसरे प्लांट जो कि गुरुग्राम में है, उसको भी सिंगल शिफ्ट में खोलने की अनुमति दे दी है. बता दें कि पहले ही मारुति के मानेसर प्लांट को खोलने की परमिशन जिला प्रशासन ने दे दी है.

मारुति सुजुकी प्लांट को खोलने की अनुमती मिली

जिसमें मारुति कंपनी ने प्रशासन से 4696 श्रमिकों की काम करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने सिर्फ 600 श्रमिकों से काम करने की अनुमति दी थी. वहीं अब गुरुग्राम के सेक्टर 18 स्थित मारुति के प्लांट को 159 श्रमिकों से केवल सिंगल शिफ्ट में ही काम कराने की अनुमति दी है. हालांकि मारुति ने प्रसाशन से 3704 श्रमिकों की अनुमति मांगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details