नई दिल्ली/गुरुग्राम: आमतौर पर गर्मी के मौसम और निर्जला एकादशी में कई लोग ठंडे मीठे पानी की छबील लगाते हैं. इस बार एकादशी मंगलवार यानी 2 जून को है और कोरोना वायरस के चलते गुरुग्राम प्रशासन ने लोगों से छबील न लगाने की अपील की है.
उपायुक्त अमित खत्री ने सभी गुरुग्राम वासियों से अपील की है कि मंगलवार 2 जून को निर्जला एकादशी के दिन मीठे पानी की छबील न लगाएं. क्योंकि इससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. सोमवार को जारी अपील में उपायुक्त ने कहा है कि आमतौर पर निर्जला एकादशी के दिन लोग मीठे पानी की छबील लगाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस का संक्रमण होने की वजह से छबीले न लगाएं तो सभी के लिए बेहतर होगा.