नई दिल्ली/गुरुग्राम: जाम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जीएमडीए ने एक नई पहल की शुरूआत की है. जिन सड़कों पर जाम लगता हैं उन सड़को से जीएमडीए ने रेड लाईट हटाने को फैसला लिया है ताकि जाम को जड़ से खत्म किया जा सके.
गुरुग्राम में खत्म हो जाम सबसे पहले जीएमडीए की तरफ से गुरूग्राम के एसपीआर यानी गोल्फ कोर्स रोड को रेड लाइट फ्री बनाने का फैसला लिया है. ये रोड फरीदाबाद रोड को सोहना रोड से और उसके बाद नेशनल हाईवे को जोड़ता है. इस रोड पर हमेशा जाम का लगा रहता है. अब जीएमडीए ने इस जाम को जड़ से खत्म करने का फैसला लिया है.
गुरुग्राम में खत्म हो जाम गुरुग्राम गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड करीब 10 किलोमीटर लंबा है. इस रोड करीब 6 रेड लाईट पड़ती हैं. यहां हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं. अब जीएमडीए 380 करोड की लागत से इस रोड पर तीन फ्लाईओवर और दो अंडर पास बनाएगी, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके, साथ ही रेडलाईट को भी खत्म किया जायेगा.
यह पहला ऐसा रोड होगा जो रेडलाईट फ्री रोड होगा. इसके लिए जीएमडीए की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही बजट के बाद इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है. ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत दी जा सके.
गुरुग्राम की सडक पर 380 करोड़ की लगात से जहां एक अनोखा रोड बनाने का प्लान है. अगर अथॉरिटी का ये प्लान कामयाब रहा तो फिर शहर की दूसरी सड़कों को भी इस तर्ज पर रेड लाइट फ्री बनाया जायेगा ताकि जाम को जड़ से खत्म किया जा सके.