गुरुग्राम: सोहना के भोंडसी इलाके में होली के दिन एक गुट के दबंगई लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर घर में घुसकर लाठी डंडे से वार करके बुरी तरह घायल कर दिया था. वहीं डर के साये में रह रहा ये परिवार अब गांव छोड़कर जाने को मजबूर है. पीड़ित परिवार को डर सता रहा है कि कही दबंगई फिर से उन पर वार न कर दें.
गुरुग्राम मारपीट: खट्टर की 'चौकीदारी' में घर छोड़ने को मजबूर दबंगई का शिकार परिवार - ताजा समाचार
गुरुग्राम में सोहना के भोंडसी इलाके में होली के दिन क्रिकेट को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संर्घष हो गया था. उसके बाद से पीड़ित परिवार ने शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. डर के साये में रह रहा परिवार गांव छोड़कर जाने को मजबूर है.
![गुरुग्राम मारपीट: खट्टर की 'चौकीदारी' में घर छोड़ने को मजबूर दबंगई का शिकार परिवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2845859-65-aa3c5f92-7fd0-4718-8f16-c737040c5368.jpg)
वहीं इस परिवार की महिलाओं की माने तो आस पास आने-जाने के दौरान ग्रामीणों में जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल कर उन्हें बेइज़्ज़त किया जा रहा है, जिससे उनका दिनों दिन यहां रहना मुश्किल होता जा रहा है.पीड़ित परिवार की माने तो मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते पुलिस ने पीड़ित पक्ष के दो लोगों के खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया. जबकि बीते 7 दिन से ऐसा कुछ नहीं था कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.
हालांकि अभी मामले में पुलिस कुछ भी कहने से गुरेज जरूर कर रही है, लेकिन इस मामले में पुलिस ने होली पर हुई हिंसा मामले में मुस्लिम परिवार के दो युवकों के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 323,और 324 के तहत मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.