दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में पानी की बर्बादी रोकने के लिए ये है निगम का एक्शन प्लान - गुरुग्राम पानी मीटर अनिवार्य

गुरुग्राम में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए नगर निगम 1 फरवरी से मीटर रीडिंग के अनुसार पानी की वसूली शुरू करने जा रहा है.

Water recovery from meter reading
मीटर रीडिंग से पानी की वसूली

By

Published : Jan 31, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रदेश सरकार 'जल है तो कल है' जैसे लोकलुभावन नारों से आम जनता को जागरूक करती आ रही है, लेकिन बावजूद इसके पानी की बर्बादी को रोकना सरकार के लिए या सिस्टम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होता जा रहा है. गुरुग्राम में पानी की बर्बादी को रोकने को लेकर और बेवजह पानी बर्बाद करने वाले लापरवाह उपभोगताओं को सबक सिखाने की दिशा में निगम ने काम करना शुरू कर दिया है. निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह की मानें तो नगर निगम के दायरे में आने वाले 4 लाख घरों में पानी के मीटर लगाकर मीटर रीडिंग के हिसाब से पानी के बिल वसूलने को तैयारी को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी गई है.

निगम ने बनाया एक्शन प्लान

ये भी पढ़ें-खबर दिखाने के बाद जागा प्रशासन! गोहना सब्जी मंडी में नियमित रूप से की जा रही सफाई

4 लाख घरों के सर्वे में सामने आया कि मात्र 80 हजार उपभोक्ताओं के घरों में पानी के मीटर लगे हैं और सिर्फ यही लोग मीटर रीडिंग के हिसाब से पानी के बिल की अदायगी करते आ रहे हैं. नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि गुरुग्राम पहले से ही डार्क जोन घोषित हो चुका है, लेकिन बावजूद इसके ज्यादातर उपभोक्ता पानी की बर्बादी को लेकर गंभीर नहीं है जिसके चलते साइबर सिटी में पीने के पानी की कमी साल दर साल बढ़ती चली जा रही है. निगम कमिश्नर ने कहा कि जहां मीटर लगने के बाद पानी की बर्बादी पर नकेल कसी जा सकेगी तो वहीं नगर निगम के खजाने में भी इजाफा हो सकेगा. बता दें कि, नगर निगम गुरुग्राम 1 फरवरी से मीटर रीडिंग के अनुसार पानी की वसूली शुरू करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें-चालू वित्त वर्ष में हरियाणा ने अर्जित किया 35 हजार करोड़ रुपये का राजस्व: दुष्यंत चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details