नई दिल्ली/झज्जर: बहादुरगढ़ मेट्रो गुरुवार से शुरू हो रही है. बहादुरगढ़ से इंद्रलोक और कीर्ति नगर तक की लाइन, ग्रीन लाइन मेट्रो का हिस्सा है. 10 सितंबर सुबह 7 बजे से ग्रीन लाइन पर पहली मेट्रो चलेगी. इस बार मेट्रो में सफर करने वालों को कुछ खास एहतियात बरतने पड़ेंगे.
मसलन कैश में भुगतान पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सिर्फ कार्ड धारक ही कैशलेस भुगतान से मेट्रो में सफर कर पाएंगे. वहीं एक्सलरेटर के जरिए मेट्रो स्टेशन के अंदर या बाहर जाने के लिए यात्रियों को खास ध्यान रखना है. दो सीढ़ियां छोड़कर एक सीढ़ी पर खड़ा होना है. लिफ्ट में भी एक वक्त में सिर्फ तीन यात्रियों को ही मंजूरी दी गई है. वहीं स्टेशन पर एक मीटर के दायरे में लाइनें खींच दी गई हैं.