दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बहादुरगढ़ में गुरुवार से शुरू होगी ग्रीन लाइन मेट्रो, इंद्रलोक और कीर्ति नगर तक चलेगी - ग्रीन लाइन मेट्रो झज्जर न्यूज

झज्जर में गुरुवार से मेट्रो की ग्रीन लाइन शुरू हो रही है. इस दौरान यात्रियों को कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस की पूरी तरह से पालना करनी होगी. तभी यात्री मेट्रो स्टेशन के अंदर दाखिल हो सकते हैं.

green line metro will start from thursday in jhajjar
बहादुरगढ़ में गुरुवार से शुरू होगी ग्रीन लाइन मेट्रो, इंद्रलोक और कीर्ति नगर तक चलेगी

By

Published : Sep 9, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/झज्जर: बहादुरगढ़ मेट्रो गुरुवार से शुरू हो रही है. बहादुरगढ़ से इंद्रलोक और कीर्ति नगर तक की लाइन, ग्रीन लाइन मेट्रो का हिस्सा है. 10 सितंबर सुबह 7 बजे से ग्रीन लाइन पर पहली मेट्रो चलेगी. इस बार मेट्रो में सफर करने वालों को कुछ खास एहतियात बरतने पड़ेंगे.

गुरुवार से शुरू होगी ग्रीन लाइन मेट्रो

मसलन कैश में भुगतान पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सिर्फ कार्ड धारक ही कैशलेस भुगतान से मेट्रो में सफर कर पाएंगे. वहीं एक्सलरेटर के जरिए मेट्रो स्टेशन के अंदर या बाहर जाने के लिए यात्रियों को खास ध्यान रखना है. दो सीढ़ियां छोड़कर एक सीढ़ी पर खड़ा होना है. लिफ्ट में भी एक वक्त में सिर्फ तीन यात्रियों को ही मंजूरी दी गई है. वहीं स्टेशन पर एक मीटर के दायरे में लाइनें खींच दी गई हैं.

पार्किंग के कर्मचारी राजू ने बताया कि आमजन के लिए मेट्रो के साथ पार्किंग भी शुरू होगी. लोगों को निश्चित दूरी का पालन करना होगा और बिना मास्क के पार्किंग में भी नहीं आने दिया जाएगा. पहले दिन ग्रीन लाइन पर मेट्रो सुबह 7 से 11 बजे और शाम को 4 से आठ बजे तक ही चलेगी.

किए गए कई इंतजाम

बता दें कि, स्टेशन पर एक मीटर के दायरे में लाइनें खींच दी गई हैं. कुछ ऐसा ही मेट्रो के अंदर भी किया गया है. मेट्रो स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ नहीं होने दी जाएगी. यात्रियों का मेट्रो स्टेशन के अंदर आने पर तापमान चैक किया जाएगा. यात्रियों को सैनिटाइज करने और मास्क होने पर ही मेट्रो स्टेशन के अंदर प्रवेश मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details