गुरुग्राम:दिल्ली-NCR में लोगों का दम घुट रहा है.लोग खुली हवा में सांस तो लेना चाहते हैं, लेकिन चारो ओर स्मॉग की चादर फैली है. हालात ऐसे हो चले हैं कि दिल्ली- NCR में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है.
दिल्ली- NCR में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है गुरुग्राम में GRAP ने लगाया 1 करोड़ का जुर्माना
अगर बात गुरुग्राम की करें तो गुरुग्राम में AQI 450 पार हो चुका है. बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की टीम की ओर से सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. गुरुग्राम में GRAP की टीम की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 1 करोड़ 35 लाख 67 हज़ार का जुर्माना लगाया जा चुका है.
24 घंटे नजर रख रही GRAP की टीम
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी कुलदीप ने बताया कि गुरुग्राम में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ GRAP की टीम अपना काम कर रही है. टीम 24 घंटे स्टोन क्रेशर और हॉट मिक्स प्लांट जैसे प्रदूषण फैलाने वाले प्लांट की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि अभीतक ग्रैप की ओर से गुरुग्राम में 1363 जगहों का निरीक्षण किया गया है.
अधिकारियों के भी किए गए चालान
गुरुग्राम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी की माने तो कई जगह इंस्पेक्शन के दौरान सरकारी विभाग भी नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. जिनका भी चालान किया गया. वहीं नगर निगम गुरुग्राम, जीएमडीए, एनएचएआई जैसे बड़े-बड़े विभागों के लाखों रुपए के चालान भी ग्रैप की ओर से किए गए हैं.