नई दिल्ली/गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाजपा के घोषणा पत्र पर हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर और इनेलो नेता गोपीचंद गहलोत ने निशाना साधते हुए कहा कि घोषणा पत्र जुमलेबाजी वाला घोषणा पत्र है. साथ ही साथ जो घोषणा पत्र में दावे किए जाते हैं, क्या सरकार आने पर पूरे किए जाते हैं.
BJP का संकल्प पत्र 'जुमलेबाजी वाला घोषणा पत्र' 'BJP ने कितने वादे पूरे किए'
बीजेपी के घोषणापत्र में छोटे दुकानदारों और किसानों को पेंशन देने की बात कही जिस पर गहलोत ने कहा कि पेंशन ताऊ देवीलाल की देन है. सभी पार्टियों ने इस योजना को सराहा है. बीजेपी इसको अपने घोषणापत्र में लिखकर मुद्दा बना रही है.
बीजेपी ने जो वादे पिछले चुनावी घोषणापत्र में किए थे, उनमें से कितने वादे पूरे कर पाई पहले वो जनता को बताए. गोपीचंद गहलोत ने बीजेपी के पिछले चुनाव घोषणा पत्र पर चुटकी लेते हुए कहा कि कितने लोगों को 15 लाख रुपए मिले हैं. एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी को क्यों याद आया?
'इनेलो पूरी तरीके से सक्षम'
धारा 370 हटाने पर भी उन्होंने बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन किया था तो उनके बीच धारा 370 ना हटाने का एग्रीमेंट हुआ था, फिर क्यों बीजेपी उसको अपने घोषणा पत्र में ला रही है.
अभय चौटाला की सीएम से मुलाकात पर गोपीचंद गहलोत ने कहा कि इनेलो पूरी तरीके से सक्षम है. हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर जल्द ही अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं गठबंधन की बात पर उन्होंने कहा कि इनेलो कांग्रेस के साथ गठबंधन किसी भी हालत में नहीं करेगी. बीजेपी से गठबंधन पर उन्हें कोई परहेज नहीं है.