दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

निर्दलीयों के दम पर सरकार बनाएगी बीजेपी, गोपाल कांडा और रणजीत सिंह चौटाला दिल्ली के लिए रवाना

गोपाल कांडा और 5 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है. गोपाल कांडा के भाई गोबिंद कांडा ने की पुष्टि.

गोपाल कांडा और रणजीत सिंह चौटाला etv bharat

By

Published : Oct 24, 2019, 9:54 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के बाद से सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. सियासी गतिविधियों के तेज होने का कारण है चुनाव परिणाम. वहीं त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति देख सत्ताधारी पार्टी बीजेपी हरकत में आ गई है. इसी को देखते हुए 2 निर्दलीय विधायकों के साथ सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल दिल्ली पहुंच रही हैं.

गोपाल कांडा और रणजीत सिंह चौटाला दिल्ली के लिए रवाना

सुनीता दुग्गल की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें गोपाल कांडा और रणजीत सिंह दिखाई दे रहे हैं. अभी तक ये कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी जेजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है. सूत्रों के हवाले से ये खबर आई की जेजेपी ने बीजेपी के सामने सीएम पद को लेकर शर्त रखी कि सीएम मनोहर लाल नहीं बल्कि अनिल विज होंगे. ये खबरें आईं कि अमित शाह ने दुष्यंत चौटाला को दिल्ली अपने निवास पर बुलाया है.

फिलहाल इन सभी बातों पर कोई मुहर नहीं लगी है और निर्दलीयों को बीजेपी को समर्थन देना ये दिखाता है कि बीजेपी जेजेपी के साथ जाने को तैयार नहीं है. ये भी खबर है कि 5 बीजेपी के बागी निर्दलीय जीतकर आए विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है. निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद, रणजीत सिंह और हलोपा के गोपाल कांडा का भी समर्थन बीजेपी को मिला है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मनोहर लाल खट्टर को कल यानी शुक्रवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुना जा सकता है. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मनोहर लाल खट्टर शाम को शपथ ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details