गुरुग्राम:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार जोरों पर है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक हरियाणा के रण में कूद चुके हैं. वही दूसरी तरफस्वच्छ छवि का दावा करने वाले गुरुग्राम से निर्दलीय उम्मीदवार मोहित ग्रोवर ने चुनाव प्रचार के लिए गैंगस्टर बिंदर गुर्जर का सहारा लिया. गैंगस्टर और निर्दलीय उम्मीदवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गैंगस्टर बिंदर गुर्जर निर्दलीय उम्मीदवार मोहित ग्रोवर के लिए वोट मांग रहा है.
गैंगस्टर ने किया निर्दलीय उम्मीदवार के लिए प्रचार
वीडियो में बिंदर गुर्जर लोगों से कह रहा है कि मैं तुम्हें मेरी तरह गैंगस्टर बनने के लिए नहीं कह रहा हूं, मगर कुछ तो नेतृत्व करो ताकि बहन-बेटी रात को सुरक्षित घर जा सके. वीडियो में गैंगस्टर लोगों से कहता हुआ नजर आ रहा है कि लोग अपने कर्तव्य को निभाएं, अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं.
ये भी पढ़िए:विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी बोले- हिम्मत है तो अनुच्छेद 370 को वापस लाने का वादा करे विपक्ष