नई दिल्ली/गुरुग्राम: शहर के ओल्ड डीएलएफ कॉलोनी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने दोस्त से मांगी कार को ही बेच दिया. ओल्ड डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले अंकित को अपने दोस्त पर भरोसा करना महंगा पड़ गया. अंकित के दोस्त ने लैंड क्रूजर कार चलाने के लिए मांगी और बेच दी. पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करवाया है.
दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर 14 ओल्ड डीएलएफ कॉलोनी निवासी अंकित यादव के पास लैंड क्रूजर कार थी. मार्च के महीने में अंकित का दोस्त नवीन पाल यादव कार चलाने के लिए उससे मांग कर ले गया था. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी दोस्त ने उसकी कार वापस नहीं की.