नई दिल्ली/यमुना नगर:पैसे डबल करने के नाम पर दिल्ली के मोहम्मद जियाउल से 20 लाख रुपये की ठगी हो गई उसने यमुनानगर के सेक्टर 17 स्थित सैफरोन इंडिया टूरिज्म नाम की कंपनी में पैसा इनवेस्ट किया था. एसपी को मामले की शिकायत दी गई और आर्थिक अपराध शाखा को जांच सौंपी गई जिसके बाद सेक्टर 17 स्थित पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है.
नई दिल्ली के शाहीन बाग के फैजल एन्क्लेव-2 निवासी मोहम्मद जियाउल हक निजी कंपनी में नौकरी करता है. उन्हें इंटरनेट पर सेक्टर-17 स्थित सैफरोन इंडिया टूरिज्म कंपनी का पता लगा कि यह कंपनी बीस महीनों में पैसा डबल कर देती है. इस बारे में कंपनी के संचालक रविंद्र कुमार से बात की, तो उसने बातों से बहला फुसला लिया जिस पर नौ सितंबर 2020 को रविंद्र के कार्यालय में 20 लाख रुपये जमा करा दिए. उसने आश्वस्त किया कि 20 माह तक 10 फीसदी के हिसाब डबल पैसे मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में 4 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू करेगी NHAI, जानें कैसे बदलेगी सड़कों की हालत