नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम से एक बार फिर करोड़ों के फ्रॉड का मामला सामने आया है. फ्रॉड कमेटी डालने और ज्वेलरी में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर हुआ है. आरोप है कि अजय नाम का शख्स लॉटरी डालने, सोने में इन्वेस्ट करने और सोना गिरवी करने का काम करता था.बड़ी दुकान-बड़ा मकान दिखाकर अजय ने सालों तक लोगों का भरोसा जीतने का काम किया और जिस दिन उसने लोगों से करोड़ों रुपये इकट्ठा कर लिए, वो उस दिन अपने परिवार के साथ फरार हो गया.
गुरुग्राम में कमेटी के नाम पर करोड़ों की ठगी, लोगों का पैसा लेकर फरार हुआ ज्वेलर
फ्रॉड का शिकार हुई महिलाओं के मुताबिक उन्होंने बच्चों की फीस भरने के लिए और दूसरे कामों के लिए भी सोना गिरवी रखा था. लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई सोने पर लगा दी थी. अब उनके सामने आत्महत्या तक की नौबत आ गई है.
दरअसल, अजय शिव नगर इलाके में बीते 10 साल से ए.एस ज्वेलरी के नाम से अपनी दुकान चला रहा था. खरा सोना बेचने के नाम पर और कमेटी के नाम पर उसने लोगों से करोड़ों रुपये लिए और अब वो उन रुपयों को लेकर परिवार के साथ फरार हो चुका है. फ्रॉड का शिकार हुई महिलाओं के मुताबिक उन्होंने बच्चों की फीस भरने के लिए और दूसरे कामों के लिए भी सोना गिरवी रखा था. लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई सोने पर लगा दी थी. अब उनके सामने आत्महत्या तक की नौबत आ गई है. करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दे दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय की तलाश शुरू कर दी है.