नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब बीते एक दिन में गुरुग्राम में 4 और नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 45 हो गई है.
गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 41
कोरोना वायरस को लेकर गुरुग्राम से अच्छी खबर नहीं आ रही. गुरुग्राम में बीते 48 घंटे में 8 और नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
हालांकि इन 45 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 26 मरीज ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं और 19 केस जिले में अभी भी एक्टिव हैं. वहीं 167 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इस बात की पुष्टि की है.
बता दें कि दुनिया में इस समय कोरोना के 26 लाख 23 हजार से ज्यादा मामले हैं. जिनमें से 1 लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हमारे देश में कोरोना के 20,471 मामले हैं जिनमें से 3,960 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 652 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में 254 कोरोना मरीजों में 127 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.