दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम सेक्टर-46 में मुसलाधार बारिश के कारण झुकी चार मंजिला बिल्डिंग - गुरुग्राम भारी बारिश न्यूज

गुरुवार की सुबह से ही गुरुग्राम में बारिश आफत बनकर बरस रही है. इसी बीच गुरुग्राम सेक्टर-46 में मुसलाधार बारिश के कारण एक चार मंजिला बिल्डिंग झुक गई.

four floor building bowed due to heavy rains in Gurugram, Police got it evacuated
मुसलाधार बारिश के कारण झुकी चार मंजिला बिल्डिंग

By

Published : Aug 20, 2020, 10:15 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: पिछले 30 घंटे से गुरुग्राम में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. पूरे शहर में अब जाम के हालात हो गए हैं. जगह-जगह जलभराव हो गया है. वहीं बारिश के बाद शहर का एक चार मंजिला मकान झुक गया. खतरे को देखते हुए पुलिस ने इसे खाली करवा लिया है.

मुसलाधार बारिश के कारण झुकी चार मंजिला बिल्डिंग

खतरे को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बिल्डिंग के झुकने की खबर पुलिस को दी जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया है. साथ ही लोगों को उसके नजदीक ने जाने की हिदायत दी है.

बता दें कि जलभराव की वजह से लोगों को आनेजाने में भी दिक्कत हो रही है. बड़ी बात ये है कि गुरुग्राम में इतना पानी भरा हुआ है कि पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर दो दिन का अलर्ट जारी है.

गौरतलब है कि साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम की सड़कों पर नदी जैसे नजारे हैं. यहां की गलियों में नावें चल रही हैं. दफ्तर के लिए निकले लोग लंबे जाम में फंस गए. लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दो दिन और बारिश संभावना

आईएमडी ने कहा है कि 21 अगस्त और 22 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में, पूर्वी राजस्थान में 22 अगस्त को और गुजरात में 22 और 23 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ जिले, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में आने वाले दिनों में भारी से भारी बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details