नई दिल्ली/गुरुग्राम: पिछले 30 घंटे से गुरुग्राम में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. पूरे शहर में अब जाम के हालात हो गए हैं. जगह-जगह जलभराव हो गया है. वहीं बारिश के बाद शहर का एक चार मंजिला मकान झुक गया. खतरे को देखते हुए पुलिस ने इसे खाली करवा लिया है.
खतरे को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बिल्डिंग के झुकने की खबर पुलिस को दी जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया है. साथ ही लोगों को उसके नजदीक ने जाने की हिदायत दी है.
बता दें कि जलभराव की वजह से लोगों को आनेजाने में भी दिक्कत हो रही है. बड़ी बात ये है कि गुरुग्राम में इतना पानी भरा हुआ है कि पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर दो दिन का अलर्ट जारी है.