नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस को देखते हुए गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में 35 राहत शिविर बनाए गए हैं. तो वहीं रेडक्रॉस और नगर निगम द्वारा राहत शिविरों में रोजाना औसतन 25000 लोगों का खाना पहुंचाया जा रहा है.
खाना बांटते रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य इसी बीच खास बात ये है कि लोगों के लिए शारीरिक दूरी बनाकर ये भोजन तैयार किया जाता है. गुरुग्राम में जिस कॉलोनी में, झुग्गी-बस्ती से भोजन की मांग आती है. वहां एक गाड़ी या वैन भोजन लेकर उसी बस्ती में जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने का काम कर रही है.
रेडक्रॉस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नं.
वहीं, रेडक्रॉस की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1950 या 012423-20468 शुरू किए गए हैं. इन नंबरों पर जरूरतमंद लोग राशन को लेकर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही साथ वार्ड पार्षदों को भी राशन दिया जा रहा है, ताकि वो अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों में राशन वितरित कर सकें.
गौरतलब है कि गुरुग्राम नगर निगम रेडक्रॉस सोसाइटी और अनेक सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर गरीब और बेसहारा लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं प्रशासन द्वारा इन गरीब और बेसहारा लोगों में सैनिटाइजर और मास्क भी बंटावाए जा रहे हैं.