दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हरियाणा में गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर, तीन मजदूर घायल - गुरुग्राम फ्लाईओवर गिरा मजदूर दबे

छोटी होली के दिन गुरुग्राम के दौलताबा के पास एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक निर्माणधीन फ्लाईओवर का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया जिसमें कुछ मजदूरों के दबने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

flyover-collapsed-on-dwarka-expressway-of-gurugram
हरियाणा में गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर

By

Published : Mar 29, 2021, 1:05 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: रविवार सुबह द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है जहां एक निर्माणधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा नीचे गिर गया है. बताया जा रहा है कि ये सुबह 7.30 बजे के आस पास हुआ है.

हरियाणा में गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: हाईवे के साथ लगते घर में तीसरी बार घुसा ट्रक, बाल-बाल बचा मकान मालिक

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें एक तेज धमाके की आवाज़ सुनाई दी जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो फ्लाईओवर का कुछ हिस्सा नीचे गिरा हुआ था और वहां अफरा-तफरी मची हुई थी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी.

मौके पर पहुंचे डीसीपी दीपक सहारण ने बताया कि इस हादसे में तीन मजदूरों को चोट आई है लेकिन किसी की जान नहीं गई है,लेकिन जब फ्लाईओवर का स्लैब हटाया जाएगा तो साफ हो पाएगा की नीचे और कोई दबा है या नहीं. उनका कहना है कि राहत और बचान कार्य जारी है और फ्लाईओवर पर काम कर रहे इंजीनियर्स से पूछताछ की जा रही है कि ये हादसा कैसे हुआ है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम से बंगाल जा रही डबल डेकर बस से टकराया ट्रक, हादसे में 12 यात्री घायल

बता दें कि ये एलिवेटिड फ्लाईओवर गुरुग्राम से दिल्ली द्वारिका तक बन रहा है और बीते दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री ने द्वारिका एक्सप्रेस वे का निरीक्षण भी किया था और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के आदेश दिये थे.

ये भी पढ़ें:सिरसा: नील गाय से टक्कर के बाद कार चकनाचूर हुई कार, गाय और चालक दोनों की मौत

बता दें कि गुरुग्राम के दौलताबा के पास ये हादसा हुआ है और जैसे ही इस हादसे की खबर प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details