दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: तेज रफ्तार केंटर ने 5 लोगों को कुचला, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत

नूंह जिले के तावड़ू इलाके में एक तेज रफ्तार केंटर ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य युवक की भी जान गई है. हादसे के बाद से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है.

five-people-died-in-a-road-accident-in-nuh
तेज रफ्तार केंटर ने 5 लोगों को कुचला

By

Published : Dec 27, 2020, 9:12 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले के तावड़ू इलाके में शनिवार देर शाम हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग सामिल है, जिसमें पती- पत्नी और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक की भी जान गई है.

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया जिसके बाद रविवार को पांचों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि डिढारा-बिलासपुर जाने वाले रास्ते पर शनिवार की देर शाम कालपुरी गांव के पास सड़क हादसा हुआ है.

जानकारी के अनुसार तावडू खंड के गांव निजामपुर के रहने वाला 27 वर्षीय आरिफ अपनी पत्नी आईशा और दो बच्चों के साथ सड़क किनारे खड़े हुए था और तभी उनका एक जानकार साहिब नाम का युवक भी उन्हें मिल गया. इसी दौरान तावडू की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़िए:हिसार: खेत में काम कर वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

वहीं इस मामले में जांच अधिकारी देवी सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है.

वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के चारों ही लोगों की मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है. बता दें कि मृतक आरिफ की एक 4 साल की बेटी और 2 साल का बेटा था जिनकी भी इस हादसे में जान गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details