नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कोरोना को हराने के लिए योजना तैयार कर ली है. आने वाले समय में कोरोना के मामलों में भारी इजाफा हो सकता है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ में भी बढ़े स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है.
कोरोना संक्रमण के कारण गुरुग्राम में बनाई गई 5 नई लैब कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग में करीब 30 अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. वही वॉलिंटियर्स का इंतजाम भी किया जा रहा है. इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने 15 नई एंबुलेंस बेड़े में शामिल की हैं और अब कुल एंबुलेंस की संख्या 45 हो गई है. इसके साथ ही 1950 हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है. जिस पर किसी भी तरह की कोरोना संबंधि जानकारी ली जा सकती है.
वहीं टेस्ट की कम संख्या को देखते हुए 5 नई लैंब भी सुनिश्चित की गई हैं. जहां कोरोना टेस्ट होंगे और उनकी रिपोर्ट उसी दिन उपलब्ध हो जाएंगी. ये लैब वजीराबाद, सेक्टर-39, डूंडाहेडा, सीविल सर्जन ऑफिस समेत एक अन्य जगह सुनश्चित की गई है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग इस बात पर भी विचार कर रहा है कि टेस्ट के रेट भी 450 रुपये किए जाए. वहीं अस्पतालों की मनमानी को रोकने के लिए भी योजना बनाई जा रही है कि कोरोना मरीज का जो बिल अस्पताल बना रहे हैं उसकी राशि तय हो जाए. जिसपर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है.
बता दें कि गुरुग्राम बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के बीच कंटेंमेंट जॉन की संख्या अब 98 हो चुकी है. इस बीच इन इलाकों में नियमों का पालन हो इसपर भी सख्ती शुरू होगी. कुछ कंपनियों में नियमों की धज्जियां उडाई जा रही हैं. उस पर नकेल कसने के लिए अब टीम का भी गठन किया गया है, जो इस बात पर नजर रखेगी कि किस इलाके में निमयों का पालन नहीं हो रहा है.