नई दिल्ली/नूंह: लॉकडाउन के दौरान भी लोग क्राइम करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामले नूंह के पिनगवां का है जहां पुलिस ने 5 जुआरियों को पकड़ा है. एक महिला सहित सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा अंधेरा का फायदा उठाकर 8-10 अन्य लोग भागने में कामयाब हो गए.
पिनगवां पुलिस ने 5 जुआरी पकड़े एसएचओ रतनलाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शिकरावा गांव में एक मकान में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर जुआ खेला जा रहा है, जहां पर काफी भीड़ है, छापेमारी की जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है. पुलिस ने सूचना के आधार पर एक टीम गांव में भेजी.
गांव में पुलिस टीम को देखते ही महिलाओं ने शोर मचा दिया जिसके चलते जुआरी भागने लगे. लेकिन पुलिस के जवानों ने इमामुद्दीन, मुबारक, अजीज, नवाब, फजरुद्दीन को दबोच लिया जबकि हजरू, हसीना की पहचान कर मुकदमे में उनका नाम दर्ज किया गया है.
एसएचओ ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर उक्त लोग न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालने का काम कर रहे थे. पुलिस ने जुआरी नियम के अलावा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.