नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों में खाकी का खौफ न के बराबर दिखाई पड़ता है. ऐसा ही एक मामला गांव जमालपुर से सामने आया है. जहां शुक्रवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने दो घरों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी और मौके से फरार हो गये.
अनसेफ साइबर सिटी ! बदमाशों ने चलाई जमालपुर गांव में अंधाधुंध गोलियां - Delhi
शुक्रवार की सुबह गुरुग्राम के गांव जमालपुर की बेहद खतरनाक रही. ऐसा इसलिए क्योंकि गांव में दो घरों पर अज्ञात बाइक सवारों ने गोलियां बरसा दी. अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
बदमाशों ने चलाई जमालपुर गांव में अंधाधुंध गोलियां
जैसे ही इस वारदात की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके से 45-50 गोलियों के खोल बरामद किये गए हैं. एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें काबू कर लिया जायेगा.