नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. लगभग 700 झुग्गियों में आग लगने की घटना को अभी हफ्ता भी नहीं बीता था कि बुधवार को अब सदर बाजार इलाके में एक दुकान के अंदर भीषण आग लग गई.
ये आग टायर की शॉप में लगी. सदर बाजार इलाके की सुमित हार्डवेयर एजेंसी के नाम से ये दुकान है जिसमें आग लगी है. आग लगते ही पूरे इलाके में हडकंप मच गया.
गुरुग्राम में टायर शॉप में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां ये भी पढ़ें-दिल्ली में कोरोना साढ़े 5 हजार के पार, 1 दिसम्बर के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी
वहीं आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं दुकान मालिक ने लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें-कोरोना का बढ़ा कहर, AIIMS की ओपीडी सेवा 8 अप्रैल से बंद