नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी के अशोक विहार इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर में जबरदस्त आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी की लपटे कई फीट ऊपर तक उठ रही थी.
गुरुग्राम के अशोक विहार में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, कई फीट ऊपर उठा आग का गुबार - Transformer caught fire gurugram
गुरुग्राम के अशोक नगर इलाके में ट्रांसफॉर्मर में आग लगने का वीडिया सामने आया है. ट्रांसफॉर्मर से अचानक चिंगारी निकली. जिसके बाद देखते ही देखते ट्रांसफॉर्मर आग की चपेट में आ गया.
ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग
जानकारी के मुताबिक अशोक विहार इलाके में लगे ट्रांसफॉर्मर से अचानक चिंगारी निकली. जिसके बाद देखते ही देखते ट्रांसफॉर्मर आग की चपेट में आ गया. वहीं ट्रांसफॉर्मर का तेल फैल जाने से आग और ज्यादा बढ़ गई और देखते ही देखते आग की लपटे कई फीट ऊपर तक उठने लगी.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. अभी तक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.