नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के शीतला कॉलोनी की झुग्गियों में भयंकर आग लग गई. आग के कारण सैकड़ों झुग्गियां जल कर राख हो गई. बताया जा रहा है कि ये आग गैस सिलेंडर के फटने से लगी. मामले की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
गुरुग्राम के शीतला कॉलोनी की झुग्गियों में लगी आग यह भी पढ़ेंः-सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर फिर होगा शुरू, 2500 बेडों की व्यवस्था
दरअसल गुरुग्राम के शीतला कॉलोनी में सैकड़ों की संख्या में झुग्गियां हैं. सुबह इन्हीं झुग्गियों में गैस सिलेंडर के फटने से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आग थोड़ी देर में ही आसपास की झुग्गियों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दी. जिसके बाद मामले की सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी. मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
हालांकि जब तक दमकल विभाग आग पर काबू पाता. तब तक सैकड़ों झुग्गियां आग की चपेट में आकर राख हो चुकी थी.