दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के लैदर फैक्ट्री में लगी आग, कर्मचारी सुरक्षित - सोनीपत बड़ी औद्योगिक क्षेत्र आग

सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में एक लैदर फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. जब आग लगी तब फैक्ट्री के अंदर कई कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन समय रहते सभी बाहर निकल गए जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

Fire in leather factory in badi industrial area of sonipat
सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के लैदर फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Oct 7, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित लैदर जैकेट बनाने वाली हरियाणा लैदर फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. देखते ही देखते आग फैलती चली गई. जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया. दमकल की गाड़ियों ने फैक्ट्री में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है.

आग से फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान हुआ है. फैक्ट्री का भूतल भवन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखी मशीन व अन्य सामान भी जल कर राख हो गया. फैक्ट्री मालिक आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं.

दरअसल, बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित 312, 313 नंबर हरियाणा लैदर फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक आग लग गई. घटना के समय फैक्ट्री के अंदर मौजूद कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बाहर निकाल लिया गया. फैक्ट्री मालिक ने आगजनी की सूचना कंट्रोल रूम में दी.

कंट्रोल रूम से सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने फैक्ट्री में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. फैक्ट्री संचालक रामनिवास ने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री भूतल भवन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखी मशीन व अन्य सामान भी जल कर राख हो गया, जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details