दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: सेक्टर-14 की मेन मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - आग से लाखों का नुकसान गुरुग्राम

साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित मेन मार्केट में गारमेंट्स की दुकान पर भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थीं.

fire-in-a-shop-of-main-market-of-sector-14-gurugram
लगी भीषण आग

By

Published : Apr 13, 2021, 2:03 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित मेन मार्केट में गारमेंट्स की दुकान पर भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थीं. जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

सेक्टर 14 के एसएचओ सत्येंद्र सिंह की मानें तो बंद दुकान से काला धुआं उठने लगा और धीरे-धीरे आग की लपटें भी दुकान के बाहर आ गई. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी.

वहीं आग इतनी भयानक थी कि पूरे इलाके में काले धुएं का गुब्बार बन गया. हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. दमकल विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग लगने का कारण क्या है, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details