दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में कर्मचारियों को घर छोड़ने जा रही बस में लगी आग - गुरुग्राम बस में आग

गुरुग्राम में एक बस में अचानक आग लग गई. ये बस एक कंपनी के कर्मचारियों को घर छोड़ने जा रही थी. बस में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

fire in a company bus in gurugram
गुरुग्राम में बस में लगी आग

By

Published : Jun 13, 2020, 12:49 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 9:01 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: मानेसर में कर्मचारियों को घर छोड़ने जा रही एक कंपनी की बस में हाईवे पर आग लग गई. इस बस में चार कर्मचारी सवार थे. जिनको समय रहते सुरक्षित उतार लिया गया है. बस में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. दोनों गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया.

गुरुग्राम में बस में लगी आग

दरअसल ये बस मानेसर की एक कंपनी से चार कर्मचारियों को लेकर गुरुग्राम की ओर आ रही थी. मानेसर में हाईवे पर थाने के पास बस में अचानक चिंगारी भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी बस में आग लग गई. हालांकि उस दौरान बस चालक और कर्मचारी सुरक्षित बस से उतार लिए गए. उसके बाद हाईवे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया और दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग को बुझाया.

हालांकि आग पर काबू पाते समय बस का सीएनजी टैंक भी लीक हो गया था. बताया जा रहा है कि ये एक स्कूल बस थी. स्कूल बंद होने की वजह से ये बस कंपनी में कर्मचारियों को लाने और ले जाने का काम कर रही थी.

Last Updated : Jun 13, 2020, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details