नई दिल्ली/गुरुग्राम:राजीव चौक के पास चलती कार में आग लग गई. गाड़ी से धुआं निकलते ही कार चालक गाड़ी से कूद गया. उसने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
गुरुग्राम में चलती कार में लगी आग, 2 लोगों ने कूदकर बचाई जान - Gurugram
गुरुग्राम में राजीव चौक के पास चलती कार में आग लग गई. गाड़ी से धुआं निकलते ही कार चालक और उसके भाई ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई.
चलती कार से निकलने लगा धुआं
कार मालिक रजत चावला अपनी कार से भाई के साथ रेवाड़ी के लिए निकला था. वो जब दिल्ली-जयपुर हाइवे पर राजीव चौक के पास पहुंचा, तो अचानक कार से धुआं निकलने लगा. उसने बताया कि जब वो कार चला रहा था तभी उसे अपने शीशे में कार से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद उसने अपने भाई को कार से निकलने को कहा. जब तक वो कुछ समझ पाते कार से लपटें उठनी शुरू हो गई. रजत ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.