दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में झुग्गियों में लगी भीषण आग, सात सौ झुग्गियां जलकर राख - गुरुग्राम झोपड़पट्टी आग हादसा

आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग की दो दर्जन गाड़ियों ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

गुरुग्राम में झुग्गियों में लगी आग
गुरुग्राम में झुग्गियों में लगी आग

By

Published : Apr 3, 2021, 5:16 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम :शनिवार की सुबह गुरुग्राम के नाथूपुर इलाके में बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से वहां पर बनी करीब 700 झुग्गियां जलकर खाक हो गई. इस आग को बुझाने में 12 दमकल की गाड़ियों को 6 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.

बता दें कि दमकल विभाग को लगभग 2 बजे आग की सूचना दी गई. जिसके बाद गुरूग्राम के सेक्टर-29 दमकल केंद्र से 12 गाड़ियां और गुरुग्राम के अन्य फायर सर्विस स्टेशन से बाकी गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू करने में जुट गई. दमकल विभाग की दो दर्जन गाड़ियों ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.

गुरुग्राम में झुग्गियों में लगी आग

ये पढ़ें-भाटी माइंस के गड्ढों में कूड़ा डालने के खिलाफ ग्रामीणों ने सीएम को लिखा पत्र

किसी की मौत की खबर नहीं

झुग्गियों में आग इतनी भीषण थी कि इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया. हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे में लोगों के जमा पूंजी जो कि लाखों रुपए में थी और सामान जलकर खाक हो गया.

ये भी पढ़ें-हरी नगर में स्कूल और पार्क का निर्माण कार्य जारी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

आग लगने की पुख्ता वजहों का नहीं चला पता

इस भीषण आग के पीछे कई वजह बताई जा रही हैं, कुछ लोग कह रहे हैं कि झुग्गियों में आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. वहीं फायर कर्मियों की माने तो झुग्गियों में एलपीजी गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हो गया. जिसके चलते आग बुझाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी. फिलहाल जिला प्रशासन ने पीड़ितों के स्थापित करने की व्यवस्था शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details