नई दिल्ली/गुरुग्राम: रविवार रात वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल देने को लेकर झगड़ा हो गया. ये मामला सुल्तानपुर के पास का केएमपी टोल का बताया जा रहा है. जिस गाड़ी चालक के साथ टोल पर विवाद हुआ वो दिल्ली नंबर की है. गाड़ी चालक ने खुद को एडवोकेट बताया.
KMP पर टोल देने को लेकर हुआ झगड़ा, CCTV में कैद हुई तस्वीरें - fight on gurugram kmp toll
गुरुग्राम के केएमपी पर टोल देने को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा टोल कर्मचारी और गाड़ी चालक के बीच हुआ. झगड़े का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.
KMP पर टोल देने को लेकर हुआ झगड़ा
मिली जानकारी के अनुसार पहले भी कई बार टोल देने को लेकर झगड़ा हो चुका है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.