नई दिल्ली/नूंह:शनिवार देर रात हुई बे मौसम बरसात और ओलावृष्टि से पुनहाना खंड के दर्जनों गांवों की सरसों और गेंहूं की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई. जिसके मुआवजे के लिए किसानों ने लघु सचिवायल पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसानों का कहना है कि पहले भी उनकी फसल बर्बाद हो गई थी. जिसका मुआवजा सरकार ने अभीतक नहीं दिया है.
इस संबंध में समाजसेवी रसीद अहमद ने कहा कि शनिवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण उनकी पके हुए गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. उन्होंने कहा कि गेहूं के खेतों में कई - कई फुट तक पानी भरा है. उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये का मुआवजा दे. इसके अलावा जिन किसानों पर बैंकों का कर्जा है, उसे माफ किया जाए.