नई दिल्ली/गुरुग्राम:किसान संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को देशभर में रेल रोको अभियान चलाया गया. इस अभियान का असर साइबर सिटी गुरुग्राम में भी देखने को मिला. जहां किसानों पातली रेलवे लाइन पर पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं अडानी लॉजिस्टिक की रेल लाइन को घंटे भर तक बाधित किए रखा.
वहीं किसानों के रेल रोको अभियान को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा. इस दौरान पुलिस किसानों को रेलवे ट्रैक पर जाने से नहीं रोक पाई. हालांकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसान मेन रेल ट्रैक को जाम नहीं कर पाए.