दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में फसल पर कहर बनकर बरसी बारिश, 50 फीसदी फसल तबाह

सोहना में बारिश के साथ आई आंधी की वजह से किसानों की फसल को नुकसान हुआ है. इससे किसानों की गेहूं, जौ और सरसों की फसल खराब हो गई.

farmers crop spoiled due to rain and storm in sohna
सोहना में फसल तबाह

By

Published : Mar 1, 2020, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/सोहना: किसानों पर बारिश ने कहर बरपाया. बारिश के साथ आई आंधी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. किसानों की गेहूं, जौ और सरसों की फसल खराब हो गई.

सोहना में फसल तबाह

सोहना में किसानों की बड़ी परेशानी

इसको लेकर किसानों का कहना है कि उनका 50 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि सोहना में बीती देर को आई बारिश के साथ आंधी ने किसानों की फसल को खराब कर दिया. किसानों की गेहूं, जौ और सरसों की फसल में आधे से ज्यादा नुकसान माना जा रहा है.

आंधी से फसल हुई बर्बाद

किसानों का कहना है कि फसल बारिश के साथ आई आंधी से पूरी तरह से जमीन पर गिर गई है, जिससे अब फसल में पड़ा दाना नहीं पकेगा. इससे फसल में करीब 50 प्रतिशत का नुकसान होगा और सरसों की फसल में भी 20 प्रतिशत का नुकसान होगा.

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

एक तरफ किसान बारिश को लेकर अच्छी फसल की उम्मीद कर रहे थे, तो वहीं बारिश के साथ आई आंधी ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. किसानों के चेहरे की खुशी पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details