नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा में मेवात जिला सरसों उत्पादन में राज्य में दूसरे नंबर पर है और इस बार सरसों का न केवल रिकॉर्ड उत्पादन देखने को मिल रहा है बल्कि भाव भी अच्छे मिल रहे हैं जिससे किसानों को अच्छी-खासी आमदनी हो रही है.
नूंह मंडी में किसानों को सरसों का मिल रहा है अच्छा भाव, चेहरे पर छाई खुशी ये भी पढ़ें:आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने 5 घंटे तक जाम रखा KMP एक्स्प्रेस-वे
खास बात तो यो है कि जिस एमएसपी को लेकर सरकार खरीद का दावा करती है उससे भी ज्यादा दामों पर प्राइवेट एजेंसी सरसों की खरीद की शुरुआत कर चुकी है. अभी सरकारी सरसों की खरीद शुरू भी नहीं हुई है कि उससे पहले जिले के पुनहाना अनाज मंडी में सरसों का ढेर लगा हुआ है. सरकार ने इस बार सरसों की फसल के भाव 4,400 प्रति क्विंटल की दर से तय किए हैं, लेकिन अच्छी गुणवत्ता की सरसों की फसल व्यापारी 5,000 प्रति क्विंटल से ज्यादा भाव में खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के 100वें दिन KMP-KGP एक्सप्रेस-वे 5 घंटे जाम, BJP के खिलाफ प्रचार करेगा किसान मोर्चा
मार्केट कमेटी चेयरमैन उमेश गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करना चाहती है. एमएसपी से भी अधिक दामों पर किसानों की फसल पुन्हाना अनाज मंडी में आढ़ती खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार फसल की पैदावार भी अच्छी है और भाव भी अच्छे मिल रहे हैं.
मार्केट कमेटी अधिकारी शैलेंद्र ने कहा कि अनाज मंडी में सरसों की फसल लेकर किसान पहुंच रहे हैं, किसानों के लिए पीने के पानी, शौचालय के अलावा सभी इंतजाम पूरे हैं, वहीं किसानों का कहना है कि इस बार न केवल भाव अच्छे मिल रहे हैं बल्कि भुगतान भी हाथों-हाथ हो रहा है. इस बार कुदरत ने अच्छी सरसों की पैदावार दी है तो ऊपर से भाव भी अच्छे मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: किसान संगठनों ने फोगाट खाप की अगुवाई में मनाया काला दिवस
कुल मिलाकर इस बार सरसों के भाव में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है और सरसों की पैदावार बीते साल की तुलना में अच्छी हुई है तो इससे अधिक भाव आज तक सरसों का किसानों को नहीं मिल रहा है और भाव अच्छे मिलने से किसान परिवार खुश दिखाई दिए हैं.