दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सरसों न बिकने से नाराज किसानों ने सीएम जन आशीर्वाद यात्रा का किया विरोध

29 अगस्त को सोहना में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन हुआ. इस दौरान कई किसान चिल्ड प्वाइंट पर इकठ्ठे हो गए और जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने लगे.

नाराज किसान, etv bharat

By

Published : Aug 30, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 3:10 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा जारी है. इसी क्रम में गुरुग्राम के सोहना में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन हुआ. इसको लेकर प्रशासन पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन अचानक प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.

नाराज किसानों ने की जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध

यात्रा का विरोध करने आए किसान

कुछ किसान इस यात्रा का विरोध करने के लिए चिल्ड पॉइंट पर इकठ्ठे हो गये थे. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रा के विरोध की तैयारी कर रहे किसानों को सोहना पुलिस ने समझा-बूझाकर वापस भेज दिया.

इस कारण किसान हैं नाराज

दरअसल ये किसान निराश थे. उन्होंने बताया कि सरसों की बिक्री में इन किसानों का नंबर ही नहीं आया है. उनके टोकन बनने के बाद भी उनकी सरसों की फसल नहीं बिक रही है. जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान हुआ है. ये किसान अब भी अपनी फसल के बिकने का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 30, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details