दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद महिला पुलिस ने महिलाओं को मिठाई बांटकर दिवाली की दी शुभकामनाएं - faridabad womens police

फरीदाबाद महिला पुलिस ने जिले में घूम-घूम कर महिलाओं को मिठाई बांटकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को 'हर घर लक्ष्मी' अभियान के बारे में बताया.

faridabad womens police wishes diwali by distributing sweets to women
फरीदाबाद

By

Published : Nov 15, 2020, 6:54 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिले की महिला थाना पुलिस और दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स ने शहर के कुछ घरों में जाकर मौजूद लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने औरतों के मान-सम्मान और 'हर घर लक्ष्मी' के बारे में अवगत कराया.

एक तरफ जहां महिला पुलिस और दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स ने महिलाओं को मान-सम्मान के बारे में जानकारी दी. वहीं घरों में मौजूद पुरुषों को बताया कि घर में मौजूद औरत ही माता लक्ष्मी हैं. इसलिए औरतों का सम्मान करें और उनकी इज्जत करें.

दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में महिलाओं को दी जानकारी

पुलिस टीम ने जिले भर में महिलाओं को दुर्गा शक्ति ऐप एवं महिला पुलिस थाना के बारे में जागरूक भी किया. महिला पुलिस थाना की एसएचओ ने बताया कि महिला सुरक्षा किसी भी प्रदेश व देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण रखता है. महिलाएं दुर्गा शक्ति ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर किसी भी परिस्थिति में इस्तेमाल कर पुलिस की मदद मांग सकती हैं. कोई भी महिला अगर उनके पास किसी प्रकार की राय भी लेना चाहे तो उनका स्वागत है. हम सभी साथ मिलकर अपने प्रदेश व देश को और भी बेहतर जगह बना सकते हैं.

'हर घर लक्ष्मी' क्या है?

पुलिस का 'हर घर लक्ष्मी' अभियान कहता है की हमारे घर की महिलाएं ही लक्ष्मी मां का प्रतीक हैं. सभी को उनका हमेशा खुश रखना चाहिए. ताकि घर में सुख एवं समृद्धि प्राप्त हो सके. हम सब के घर में लक्ष्मी हैं.

पुलिस हर घड़ी में आपके साथ है!

फरीदाबाद के तीनों महिला थानों की एसएचओ इंस्पेक्टर गीता, इंस्पेक्टर नेहा और सब इंस्पेक्टर सुमन ने अपने स्टाफ और दुर्गा शक्ति की टीम के साथ पूरे शहर का दौरा किया. इस अभियान के दौरान उन्होंने सभी को ये बताया कि हरियाणा पुलिस लोगों से जुड़कर उनकी मदद करने का सार्थक प्रयास कर रही है. 'हर घर लक्ष्मी' मुहिम भी इसी का एक हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details