दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'नूंह में तेजी से बनवाए जा रहे परिवार पहचान पत्र'

हरियाणा का मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह परिवार पहचान पत्र बनवाने के मामले में सूबे के अव्वल जिलों में शामिल है. यहां परिवार पहचान पत्र तेजी से बनवाएं जा रहे हैं.

family-identity-cards-are-being-made-nuh
'नूंह में तेजी से बनवाए जा रहे परिवार पहचान पत्र'

By

Published : Dec 15, 2020, 2:07 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: परिवार पहचान पत्र बनाने के मामले में हरियाणा का सबसे पिछड़ा जिला नूंह दूसरे जिलों की लिस्ट में सबसे आगे है. मुख्यमंत्री कार्यालय खुद इस योजना को लगातार रिव्यू कर रहा है. ये जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मनीश नागपाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है.

'नूंह में तेजी से बनवाए जा रहे परिवार पहचान पत्र'

अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश नागपाल ने बताया कि 233225 परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जाने हैं, जिनमें 1037083 सदस्य हैं. इसके अलावा 139109 परिवारों का अपग्रेडेशन का कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही 688470 सदस्यों का ऑनलाइन अपग्रेडशन करा दिया गया है. अतिरिक्त उपायुक्त मनीश नागपाल ने बताया कि परिवार पहचान पत्र का कार्य प्रगति पर है.

ये भी पढ़िए:मानेसर लैंड स्कैम: गृह सचिव राजीव अरोड़ा को HC से राहत, सीबीआई कोर्ट के समन के आदेश पर रोक

तेजी से बन रहे परिवार पहचान पत्र

उन्होंने आगे कहा कि सरकारी लाभ की योजनाएं इस परिवार पहचान पत्र से जुड़ेंगी. जनता ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र बनवा कर उठा सकते हैं, इसलिए इस पर खास फोकस किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा का मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह परिवार पहचान पत्र बनवाने के मामले में सूबे के अव्वल जिलों में शामिल है, जिनमें परिवार पहचान पत्र तेजी से बनवाएं जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details