नई दिल्ली/गुरुग्राम: विधायक उमेश अग्रवाल को ब्लैकमेल कर रहे फर्जी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स उमेश अग्रवाल को एक खबर के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था.
विधायक उमेश अग्रवाल का बयान खबर चलाने के नाम पर कर रहा था ब्लैकमेल
आरोपी का नाम विजय शुक्ला है. जो दिल्ली में एक यूट्यूब चैनल चलाता है. जिसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है. आरोप है कि विजय शुक्ला ने अपने यूट्यूब चैनल पर उमेश अग्रवाल के खिलाफ एक खबर अपलोड की. जिसके बाद उसने आगे खबर नहीं चलाने के नाम पर उमेश अग्रवाल को ब्लैकमेल करना शुरू किया.
विधायक से मांगे थे 3 करोड़
पिछले 1 महीने से विजय शुक्ला विधायक उमेश अग्रवाल को ब्लैकमेल कर 3 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था. यही नहीं उसने अपने दोस्तों के जरिए भी विधायक को कई बार धमकी भरे फोन करवाए.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
मामले पर उमेश अग्रवाल ने कहा कि जिस खबर के नाम पर आरोपी उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था. उस मामले में कानूनी तौर पर कुछ है ही नहीं. वो बेवजह ही उनसे पैसे ऐंठने के चक्कर में था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी विजय शुक्ला को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.