दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना: विरोध के बीच नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण अभियान

अतिक्रमण अभियान के तहत नगर परिषद की टीम के साथ अग्निशमन विभाग की गाड़ी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा. परिषद की टीम ने दुकानों के आगे लगे बैनर और अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया.

Encroachment campaign started by city council amid protests in sohna
विरोध के बीच नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण अभियान

By

Published : Dec 7, 2019, 1:54 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना नगर परिषद की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. पिछले दो दिनों से सोहना नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को सोहना के बाहरी हिस्सों में अतिक्रमण की गई दुकानों को नगर परिषद की ओर से हटाया गया.

विरोध के बीच नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण अभियान

नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
अभियान के तहत परिषद की टीम के साथ अग्निशमन विभाग की गाड़ी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा. परिषद की टीम ने दुकानों के आगे लगे बैनर और अन्य सामानों को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान परिषद की टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.

कई बार नोटिस देने के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण
नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में दुकानदारों को कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन वो बार-बार मना करने पर भी बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके बाद अब परिषद की ओर से अभियान चलाया गया है.

अवैध पक्की दुकान बनाने वालों को नोटिस

नगर परिषद के ईओ अतर सिंह ने कहा कि परिषद की ओर से अभियान तब तक जारी रहेगा, जबतक अतिक्रमण हट नहीं जाता. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साथ ही अवैध रूप से पक्की दुकान बनाने वाले दुकानदारों को भी नोटिस दिया जा चुका है. उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details