नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले में मेवात मॉडल स्कूल के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. नूंह जिला सचिवालय में सैकड़ों कर्मचारियों ने सचिवालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने अपनी मांगों में बताया कि मेवात मॉडल स्कूलों को सरकार जल्द से जल्द राज्य शिक्षा विभाग में समायोजन करे. मेवात विकास बोर्ड की बैठक में भी बीते 4 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री की बैठक में मेवात मॉडल स्कूलों के संचालन की राज्य शिक्षा विभाग द्वारा संचालन पर सहमति बनी थी.