नई दिल्ली/गुरुग्राम:आए दिन किसी ना किसी विभाग की लापरवाही सामने आती रहती है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. इस बार फिर बिजली विभाग ने कुछ उपभोक्ताओं को करंट लगाया है. मामला गुरुग्राम के सैक्टर-46 का है, जहां कुछ उपभोक्ताओं को लाखों के बिल ने करंट दे दिया है.
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दिया 'करंट' उपभोक्ताओं को लगा लाखों रुपयों का करंट
गुरुग्राम के सैक्टर-46 में कुछ लोगों को लाखों के बिल का करंट लग गया है. जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान हैं. यहां पर 4 लोगों को ऐसे बिल आए हैं जिससे की उपभोक्ता सिर पकड़े बैठे हैं. यहां पर सबसे ज्यादा बिल 80 लाख का है जिससे उपभोक्ता राजेंद्र कुमार बेहद परेशान हैं और दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.
बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान
उपभोक्ता राजेंद्र का कहना है कि वो सीएम विंडो तक भी अपनी दरख्वास्त लेकर जे चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है. उपभोक्ता का कहना है कि अगर वो अपना घर भी बेच दे तब भी ये बिल नहीं भर पाएंगे.
यहां पर सभी उपभोक्ताओं का यही हाल है, किसी का एक लाख बिल है तो किसी का 90 हजार का. जिससे की उपभोक्ता बेहद परेशान हैं. अगर बात करें बिजली विभाग की तो बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है. अब देखना ये होगा कि आखिर कब इन सभी उपभोक्ताओं को न्याय मिलता है या फिर इस करंट से ये उपभोक्ता जूझते रहते हैं.