दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: सोहना में बुजुर्ग महिला का नहर में मिला शव, पुलिस ने की तलाश जारी - सोहना लापता बुजुर्ग की हत्या

सोहना में लापता बुजुर्ग के कपड़े, जूते और खून के निशान मिलने से सनसनी फैल गई. ये निशान नहर के पास मिले हैं और शव की तलाश के लिए पुलिस ने गोताखोरों को बुला लिया है.

elderly woman body found dead in canal in gurugram
बुजुर्ग महिला का शव सोहना में मिला

By

Published : Jan 30, 2020, 11:22 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में एक बुजुर्ग की हत्या कर शव को नहर में फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस मृतक बुजुर्ग के शव की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है. सूचना मिलत ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.

बुबुजुर्ग महिला का शव सोहना के नहर में मिला

लापता बुजुर्ग के कपड़े मिलने से सनसनी

पुलिस को नहर के पास से जूते, कपड़े और खून के निशान मिले है. पुलिस ने बताया कि मृतक एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के गेट पर चाय बेचता था. सोहना सदर थाना क्षेत्र के अंर्तगत गांव हाजीपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के गेट पर चाय बेचने वाले 63 साल के बुजुर्ग दुकान से लापता मिला.

चाय बेचता था मृतक बुजुर्ग

बाद में नहर के पास बुजुर्ग के जूते, कपड़े और खून पड़ा हुआ मिला. मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई है. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंशिक टीम और फायर बिर्गेड की टीम को मौके पर बुलाया, जिसके बाद गोताखोरो द्वारा मृतक बुजुर्ग के शव को तलाश किया जा रहा है.

रात को दुकान पर ही सो जाता था मृतक बुजुर्ग

मृतक के बेटे के अनुसार मृतक हुकमचंद सोहना पलवल रोड पर बने एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के गेट पर चाय की दुकान थी, जो रात के समय दुकान पर ही सो जाते थे. जब बुजुर्ग हुकमचंद सुबह घर नही गया तो परिजनों ने दुकान पर आकर देखा तो बुजुर्ग दुकान से गायब था.

शव की तलाश के लिए बुलाए गए गोताखोर

वहीं जब परिजनों ने बुजुर्ग की तलाश की गई तो दुकान के साथ से ही गुजर रही गुरुग्राम कैनाल नहर के साथ बुजुर्ग के कपड़े व जूते पड़े हुए मिले व खून भी पड़ा हुआ मिला, जिसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई है. फिलहाल शव की तलाश जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details