दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहनाः जिला शिक्षा अधिकारी ने गरीब छात्राओं को बांटे मोबाइल फोन - सोहना विधायक न्यूज

सोहना में शिक्षा अधिकारी अधिकारी द्वारा गरीब छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किए गए, ताकि कोरोना काल के दौरान भी इन गरीब छात्राओं की पढ़ाई जारी रहे. इस मौके पर सोहना के विधायक संजय सिंह भी मौजूद रहे.

Education officer distributed mobile phones to poor girl students in Sohna
गरीब छात्र मोबाइल

By

Published : Jun 4, 2020, 9:55 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने एक सराहनीय पहल करते हुए गरीब छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किए. ताकि कोरोना काल के दौरान भी गरीब बच्चों की पढ़ाई लगातार जारी रहे. वहीं इस मौके पर हल्का विधायक संजय सिंह भी मौजूद रहे.

गरीब छात्राओं को पढ़ाई के लिए बांटे मोबाइल

इस दौरान विधायक ने छात्राओं को कोरोना महामारी से बचाव की अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना काल के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करें. घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं. अगर कोई जरूरी काम नहीं है तो घर से बाहर न निकलें. वहीं उन्होंने शिक्षा अधिकारी के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो छात्राओं की हर तरह संभव मदद करने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल में छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. वहीं इस दौरान गरीब छात्राओं के पास मोबाइल फोन नहीं होने के चलते उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है. जिसको लेकर गुरुग्राम शिक्षा विभाग डीपीसी रितु चौधरी ने एक मोबाइल बैंक बनाया है.

वहीं इसके माध्यम से उन्होंने गरीब छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किए. ताकि उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए. उन्होंने बताया कि मोबाइल बैंक की सहायता से ग्रामीण क्षेत्र की गरीब लड़कियों को सहायता मिलेगी.

इस मौके पर हल्का विधायक संजय सिंह ने बताया कि कोरोना काल के दौरान देश और प्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. ताकि बच्चों की पढ़ाई कोरोना काल के दौरान भी चलती रहे. वहीं इस दौरान उन्होंने शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को इस सराहनीय काम में अपना योगदान देना चाहिए. ताकि गरीब बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी ना आए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सोहना क्षेत्र में शिक्षा को लेकर काफी बड़े प्रोजेक्ट चलाए जाएंगे. ताकि छात्र-छात्राओं को शिक्षा लेने में कोई दिक्कत ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details