दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम में मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस - गुरुग्राम दुष्यंत चौटाला स्वतंत्रता समारोह

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गुरुग्राम में ध्वजारोहण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने लोगों को शुभकामनाएं दी. समाहरोह में 100 महिला अचीवर्स को हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से स्कूटी भेंट की गई.

Dushyant Chautala celebrates 74th Independence Day in Gurugram
गुरुग्राम दुष्यंत चौटाला स्वतंत्रता समारोह गुरुग्राम 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

By

Published : Aug 15, 2020, 10:15 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पहर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम में ध्वजारोहण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि सीमा पर जब जब देश की सुरक्षा की बात आई है हरियाणा के जवानों ने वीरता के साथ भारत मां की सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए

समारोह में प्रदेशभर से पंचायती राज संस्थानों में विभिन्न पदों पर रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाली 100 महिला अचीवर्स को हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से एक-एक स्कूटी भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम जिले में बेहतर काम करने वाले 42 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.

वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुग्राम वासियों को 10 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाली 17 योजनाओं की सौगात दी. उपमुख्यमंत्री ने ताऊ देवीलाल परिसर में ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details