गुरुग्राम: मॅानसून की पहली बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के कारण गुरुग्राम के कई इलाके जलमग्न हो गए. जिसके कारण शहर में जाम लग गया. शहर में जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस कमिश्नर अकील अहमद ने सभी पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी और वॉटर लॉगिंग वाले दर्जनों स्थानों का चयन कर ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल तैनात करने का आदेश जारी किया है. इसकी जानकारी डीसीपी शशांक कुमार ने दी.
मॅानसून की पहली बारिश बनी पुलिस का सिरदर्द, कमिश्नर ने रद्द की सभी कर्मचारियों की छुट्टियां - महाजाम
मॅानसून की पहली बारिश पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गई है. बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए. जिसके कारण गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर अकील अहमद ने सभी पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी.
बारिश का पानी सड़कों पर भरा
गुरुग्राम में आए दिन जाम की समस्या होती है लेकिन बारिश होने के बाद जलभराव और महाजाम से भी लोगों को जूझना पड़ता है. प्रदेश सरकार महाजाम से निपटने के लिए कई तरीके अपना चुकी है, लेकिन सबका नतीजा अब तक सिफर ही रहा है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार पुलिस की मुस्तैदी कितनी कारगर साबित होती है.
Last Updated : Jul 6, 2019, 8:45 PM IST