दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: डीटीपी विभाग ने अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा, प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप - डीटीपी विभाग अवैध निर्माण कार्रवाई

जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेद प्रकाश सहरावत ने बताया कि अवैध कॉलोनी बना रहे प्रॉपर्टी डीलरों को भी बिना अनुमति के प्लाट काटने में निर्माण न करने की चेतावनी दी गई है.

dtp-department-takes-strict-action-on-illegal-construction-in-nuh
डीटीपी विभाग ने अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा

By

Published : Mar 7, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुनहाना, होडल और जुरहेरडा रोड पर करीब 15 एकड़ पर बने अवैध निर्माण को हटाया गया. पुनहाना में विभाग द्वारा ये दूसरी कार्रवाई की गई है. इस दौरान टीम के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा और इस कार्रवाई से शहर में अवैध कॉलोनी बना रहे प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें:नूंह: उद्घाटन से पहले ही सरकारी अस्पताल की हालत हुई खराब, कई सालों से चल रहा है निर्माण कार्य

आपको बता दें कि पुनहाना में पिछले कई वर्षों से प्रॉपर्टी डीलर कृषि योग्य भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर लोगों को बेवकूफ बना रहे थे, जिसकी शिकायतें लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी. इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने पिछले महीने हुई बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शहर में बिना नक्शा पास करवाए बन रहे मकानों और अन्य निर्माण कार्यों पर रोक लगाएं.

ये भी पढ़ें:नूंह: दिव्यांग रेडक्रॉस समिति में करवाएं रजिस्ट्रेशन, जल्द मिलेंगे जरूरी उपकरण

अगर कोई भी व्यक्ति निर्माण कार्य को बगैर अनुमति और विभागीय कार्रवाई पूरी किए बिना करता है तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए पुनहाना में भारी मात्रा में अवैध कालोनियों पर विभागीय कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:नूंह मंडी में किसानों को सरसों का मिल रहा है अच्छा भाव, चेहरे पर छाई खुशी

जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेद प्रकाश सहरावत ने बताया कि अवैध कॉलोनी बना रहे प्रॉपर्टी डीलरों को भी बिना अनुमति के प्लाट काटने में निर्माण न करने की चेतावनी दी गई है. अवैध निर्माण करने वाले भू स्वामियों को रिकवरी नोटिस देने के साथ ही उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details