नई दिल्ली/नूंह: जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुनहाना, होडल और जुरहेरडा रोड पर करीब 15 एकड़ पर बने अवैध निर्माण को हटाया गया. पुनहाना में विभाग द्वारा ये दूसरी कार्रवाई की गई है. इस दौरान टीम के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा और इस कार्रवाई से शहर में अवैध कॉलोनी बना रहे प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें:नूंह: उद्घाटन से पहले ही सरकारी अस्पताल की हालत हुई खराब, कई सालों से चल रहा है निर्माण कार्य
आपको बता दें कि पुनहाना में पिछले कई वर्षों से प्रॉपर्टी डीलर कृषि योग्य भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर लोगों को बेवकूफ बना रहे थे, जिसकी शिकायतें लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी. इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने पिछले महीने हुई बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शहर में बिना नक्शा पास करवाए बन रहे मकानों और अन्य निर्माण कार्यों पर रोक लगाएं.