दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नशे में चूर युवकों ने कार से बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की टांग टूटी - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

गुरुग्राम के सेक्टर 9-A में नशे की हालत में कार से एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. काफी देर तक युवक काफी देर तक कार और दीवार के बीच फंसा रहा.

युवक की टांग टूटी

By

Published : Sep 11, 2019, 3:32 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:जिले के सेक्टर 9-A में नशे की हालत में कार सवार युवक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. युवक काफी देर तक कार और दीवार के बीच फंसा रहा. बेहोशी के हालत में युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दुर्घटना में युवक की टांग टूट गई.

नशेड़ियों ने कार से बाइक सवार को मारी टक्कर

घटना देर रात करीब 11 बजे की है. पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने पहले तो आरोपियों को डरा धमका कर भगा दिया. लेकिन जब मीडिया के कैमरे को देखी तो पुलिस आनन-फानन में शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवकों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देने लगी.

दरअसल कार में सवार युवकों ने सेक्टर 9-A इलाके की मार्केट में पहले जमकर शराब पी, उसके बाद उसी मार्केट में तेज रफ्तार गाड़ी से स्टंट किया. इन युवकों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

उसके बाद तेज़ रफ़्तार से कार को लहराते हुए पुलिस स्टेशन से महज 50 मीटर दूरी पर पहले बिल्कुल नई बाइक में जोरदार टक्कर मारी, उसके बाद वहां से गुज़र रहे बाइक सवार युवक को भी टक्कर मार दी.

उसके बाद जैसे ही मीडियाकर्मियों ने थाने में प्रवेश किया और मामले की जानकारी लेनी चाही तो पुलिस ने भी तेजी दिखाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया तेज कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details