दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फ्रूट की रेहड़ी लगाने वाले दो युवकों की मौत, हत्या की आशंका - delhi

दिल्ली से सटे साइबर सिटी में मंगलवार तड़के उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सेक्टर-9 में करीब सवा दो बजे दो युवकों के शव मिले.

फ्रूट की रेहड़ी लगाने वाले दो युवकों की मौत

By

Published : Apr 3, 2019, 11:47 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सेक्टर-9 इलाके में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों युवक काफी समय से यहीं रह कर रेहड़ी पर सब्जी और फ्रूट की रेहड़ी लगाते थे. मौका-ए-वारदात पर सिर में चोट के निशान पाए गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

फ्रूट की रेहड़ी लगाने वाले दो युवकों की मौत

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम मे मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो जवान युवकों के शव गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर-9 में मिले. करीब दो बजे पुलिस को मामले की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. फिलहाल आस पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.

फ्रूट की रेहड़ी लगाने वाले दो युवकों की मौत

फ्रूट बेचते थे दोनों युवक
मरने वालों में एक नूंह और दूसरा अलवर राजस्थान के रहने वाले थे. ये दोनों काफी समय से यहीं रह कर रेहड़ी पर सब्जी, फ्रूट बेचने का काम करते थे. दोनों के सिर में चोट के निशान हैं, कुछ लोगों का कहना है कि इनका आपसी झगड़ा था, लेकिन इनको किसने और क्यों मारा है ये जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

फ्रूट की रेहड़ी लगाने वाले दो युवकों की मौत

फिलहाल पुलिस इस हत्या के मामले को सुलझाने को लेकर कई एंगल से जांच कर रही है. मरने वाले में एक 25 साल के यवक तोताराम औक दूसरे युवक वीरपाल की उम्र 28 साल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details